-दसवीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी को हो गई थी समाप्त

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च को इंटरमीडिएट के इंग्लिश के पेपर के साथ ही बोर्ड परीक्षा भी समाप्त हो रही हैं। इंग्लिश जैसे मेन सब्जेक्ट के एग्जाम को लेकर बोर्ड की तरफ से नकल रोकने के लिए सभी जिलों के डीआईओएस को विशेष निर्देश दिया गया है। जिससे आखिरी पेपर में किसी भी प्रकार की नकल की आशंका को समाप्त किया जा सके। इसके साथ ही केन्द्रों पर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं दसवी बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो जाएगी। ताकि प्लानिंग के अनुसार समय से मूल्यांकन खत्म हो सके और परीक्षा परिणाम जारी हो सके।

शुक्रवार को 806 ने छोड़ी परीक्षा

शुक्रवार को इंटरमीडिएट के सेकेंड लास्ट पेपर में भी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी रहा। शुक्रवार को प्रथम पाली में विभिन्न ट्रेड विषयों के पांचवें क्वेश्चन पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। जबकि दूसरी पाली में समाज शास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान पूरे प्रदेश में कुल 806 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी। जिसके साथ ही परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 6,49,185 तक पहुंच गई। इसी प्रकार शुक्रवार को प्रदेश में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। इसके बाद अब तक नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या 392 तक पहुंच गई।

Posted By: Inextlive