Meerut: सीसीएसयू कैंपस में स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. इसके लिए कुछ कैंडीडेट्स पर नाम वापस लेने के लिए भी दवाब बनाया जा रहा था. शनिवार को स्क्रूटनी और नाम वापस लेने का दिन था. स्क्रूटनी के दौरान अलग अलग पदों पर कुल दस कैंडीडेट्स का नामांकन कैंसल किया गया. इसके साथ ही सभी पदों पर 14 दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब मैदान में पांचों पदों पर तीस कैंडीडेट बचे हैं.


Nomination cancelओवर ऐज एवं अनुशासनहीनता : अश्विनी कुमार (अध्यक्ष), अश्विनी कुमार (महामंत्री)ओवर ऐज : दिव्या सहगल (उपाध्यक्ष), अनुशासनहीनता : आयुष पंवार, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, विजय रत्नम, विनीत कुमार (सभी थे अध्यक्ष पद के दावेदार), आयुष पंवार, दिल बहार अहमद (महामंत्री) पिछले साल चुनाव जीता : नितिन कुमार ये हैं मैदान मेंअध्यक्ष : अनिल कुमार तोमर, अर्चना चौधरी, अविनाश कुमार, दीपक पंवार, मयंक चौधरी, रवि कुमार, विकास कुमारउपाध्यक्ष : अलका, अंकित मावी, अंकुर करियाना, मोनिका गुप्ता, नेहा त्यागी, रिया गर्ग, संदीप यादवमहामंत्री : अंकित कुमार, कुंवर सौरभ सिंह, मोनू यादव, पंकज कुमार, राहुल कुमार, सुदेश कुमार उपाध्याय, रोहित कुमार बांगा, विनीतसंयुक्त सचिव : अभिषेक भारती, कार्तिकेय दूबे, पंकज कुमार मौर्या, सोनू कुमार, तेज बहादुर सिंहकोषाध्यक्ष : देवब्रत सिंह, मौ। राशिद खान, सौरभ शर्माWithdrawalअध्यक्ष : अमरीश कुमार, मोनिका गुप्ता, संजय कुमार यादव, सोनू कुमार
उपाध्यक्ष : अर्चना चौधरी, अतुल कुमार, मीनू, सुदेश कुमार उपाध्यायमहामंत्री : तेज बहादुर सिंह, सचिन कुमार, रवि कुमारसंयुक्त सचिव : रिया गर्गकोषाध्यक्ष : रिया गर्ग, संजय कुमार

Posted By: Inextlive