-तीसरा राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में हारीं झारखंड व पंजाब की टीमें

-रांची कॉलेज ग्राउंड में आज सुबह 11 बजे से फाइनल मैच

RANCHI: डिजेबल स्पो‌र्ट्स एवं जन उत्थान समिति की ओर से रांची कॉलेज में चल रहे तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को यूपी और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला क्क् बजे से शुरू होगा। शुक्रवार को खेले गए दो सेमिफाइनल मैच में यूपी ने झारखंड को और राजस्थान ने पंजाब को हरा कर फाइनल मैच में एंट्री कर ली।

झारखंड ख्फ् व पंजाब भ् रन से पराजित

शुक्रवार को खेले गए पहले सेमिफाइनल में राजस्थान ने पंजाब को पांच रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने ख्0 ओवर में सात विकेट पर क्म्8 रन बनाए। इसमें सुरेश ने फ्7 व कुलदीप ने ख्फ् रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब की टीम 9 विकेट पर क्म्ख् रन ही बना सकी। वहीं, दूसरे सेमिफाइनल में यूपी ने झारखंड को ख्फ् रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए यूपी की टीम ने ख्0 ओवर में भ् विकेट पर क्म्0 रन बनाए। इसमें रोहित ने शानदार 7फ् रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी इनिंग में खेलने उतरी झारखंड की टीम ख्0 ओवर में पांच विकेट पर क्फ्8 रन ही बना पाई। निशांत ने ब्फ् रन बनाए।

Posted By: Inextlive