05वें कृष्ण मोहन अंडर 19 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सम्पन्न

ALLAHABAD: परेड ग्राउंड पर चल रहे 05वें कृष्ण मोहन अंडर 19 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। भानु प्रताप क्रिकेट अकादमी को पराजित करते हुए 08 विकेट से ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी ने मैच जीत लिया। अजनिक दुबे मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।

बीपीसीए ने बनाए 121 रन

टॉस जीत कर मैदान में बैटिंग करने उतरी भानु प्रताप क्रिकेट अकादमी ने एक्स्ट्रा 18 रनों की मदद से 121 रन बनाए। आदर्श मिश्र ने 08 गेंद पर 05 रन बना कर कैच हाउट हो गए। इनके बाद बैटिंग करने उतरे आशीष मिश्र दूसरी बाल पर शॉट लगाने के फेर में कैच हाउट हो गए। अनश अहमद ने सर्वाधिक 67 गेंद खेल कर मात्र 36 रन बनाए। जबकि मो। जेब फरान ने 07 गेंद पर 08 रन व एके कश्यप 08 गेंद पर 05 व मो। साबाज 06 गेंद पर 10 रन बनाए। सूरज सिंह ने 04 गेंद पर 02, गुलशन वर्मा 47 गेंद में 27 व अविनाश यादव 16 गेंद पर 06 रन बनाए। जबकि जितेंद्र ने 03 गेंद खेल कर शून्य पर रन आउट हो गए।

आईएससीए का स्कोर रहा 124

लक्ष्य का पीछा करने उतरे ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी की टीम ने एक्स्ट्रा 01 रन की मदद से 124 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे राहुल राज पाल ने 15 ओवरों में टीम को 30 रन दे कर कैच आउट हो गए। जबकि सौरभ सिंह ने 29 गेंद पर 42 रन व अभिषेक ने 19 गेंद पर शानदार बैटिंग करते हुए 37 रन व हर्ष शुक्ला के 17 गेंद पर 14 रन से टीम ने मैच जीत लिया। विजेता व उप विजेता रही टीम को मनीष मेहरोत्रा ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्पल दास, देवेश मिश्र, संतोष निषाद, आलोक अवस्थी, दिनेश चंद्र मिश्र, अजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive