Varanasi: आप कह सकते हैं कि बनारस के वोटर्स ने इस बार किसी भी पार्टी को नाखुश नहीं किया. विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐसी ही कुछ कहानी सुना रहे हैं. बनारस की आठ सीटों में से तीन पर भाजपा दो बसपा एक सपा एक कांग्रेस और एक अपना दल को मिली है.


सातवां फेराशहर दक्षिणी से भाजपा के श्यामदेव राय चौधरी ने लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर विधानसभा के साथ अपने सात फेरे पूरे कर लिये। सबसे सीनियर मेम्बर होने के नाते श्यामदेव दादा इस बार नयी विधानसभा के सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांगे्रस के दयाशंकर मिश्र दयालु को हराया।खानदानी सीटबनारस की कैंट विधानसभा सीट भाजपा के लिए खानदानी सीट है। इस पर पहले भाजपा के हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव लगातार तीन बार चुनाव जीते अब उनकी पत्नी ज्योत्सना श्रीवास्तव लगातार चौथी बार जीतीं हैं। उन्होंने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हराया। ज्योत्सना के चुनाव संचालक उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव थे।फिर उदित हुए मौर्या जीशहर का शिवपुर विधानसभा सीट एक बड़ा ग्रामीण इलाका भी अपने में समाहित किये हुए है। इस सीट पर बसपा के उदय लाल मौर्य लगातार दूसरी बार जीते। उन्होंने सपा के डॉ। पीयूष यादव को हराया।


रविन्द्र बन गये विधायकशहर उत्तरी से भाजपा के रविन्द्र जायसवाल चुनाव जीत गये। वे पहली बार विधायक बने हैं। रविन्द्र ने कांटे की टक्कर में बसपा के सुजीत मौर्य को हराया।पिता की विरासत

अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने रोहनिया से चुनाव जीत कर यह साबित कर दिया है कि उन्होंने अपने पिता सोनेलाल पटेल की विरासत को संभाल लिया है। अनुप्रिया ने बसपा के रमाकांत सिंह को हराया।

Report By: Vishwanath Gokaran

Posted By: Inextlive