-कप्तान अरुण मोहन जोशी ने ट्रायल से पहले सिटी के सभी चौराहों का किया निरीक्षण

-एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घंटाघर,दर्शन लाल चौक, ओरिएंट चौक आदि चौराहों का किया निरीक्षण, ट्रायल से पहले दर्शन लाल चौक, ओरिएंट चौक पर लेफ्ट टर्न के लिए एमडीडीए द्वारा लगाए गए ब्लॉक को हटवाया

देहरादून,

फ्राइडे को दून में एक बार फिर न्यू ट्रैफिक प्लान का ट्रायल होगा। इसके लिए वेडनसडे को दून के कप्तान अरुण मोहन जोशी ने सिटी के सभी चौराहों का निरीक्षण किया। कप्तान ने ट्रैफिक संचालन के लिए दिए गए निर्देशों और तैयारियों की समीक्षा की। ट्रायल से पहले दर्शन लाल चौक, ओरिएंट चौक पर लेफ्ट टर्न के लिए एमडीडीए द्वारा लगाए गए ब्लॉक को हटवाया गया, जिससे ट्रैफिक आसानी से चले। इसके अलावा बुद्धा चौक में भी सड़क के बीच में लगे डिवाइडर हटाए गए। ट्रैफिक प्लान की जानकारी के लिए हर चौराहे पर बड़े-बड़े फ्लेक्सी बोर्ड पर लगाए जा रहे हैं, हैंड पंफलेट वितरित कर पब्लिक को अवेयर किया जा रहा है।

ट्रायल के दौरान ये रहेगा ट्रैफिक रूट

- चकराता रोड से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, धर्मपुर चौक व प्रिंस चौक जाने वाले व्हीकल घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर सड़क के दाहिने भाग में चलेंगें।

- ओरिएंट चौक पहुंचकर राजपुर रोड की ओर जाने वाले व्हीकल ओरिएंट चौक के बाएं भाग में खुले कट से राजपुर की ओर जाएंगे, दूसरे व्हीकल कनक चौक की ओर मुड़ जाएंगे।

- कनक चौक से ईसी रोड जाने वाले व्हीकल रोजगार चौराहे से सर्वे चौक होते हुए ईसी रोड की ओर जाएंगे।

- कनक चौक से दर्शन लाल चौक, घंटाघर, धर्मपुर, दून हॉस्पिटल जाने वाले वाहन लैंसडौन चौक की ओर मुड़ जाएंगे।

- लैंसडौन चौक से सभी व्हीकल दर्शन लाल चौक की ओर भेजे जाएंगे।

- राजपुर रोड से घंटाघर, चकराता रोड जाने व्हीकल ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर मुड़ जाएंगे।

- एमकेपी चौक से क्रॉस रोड की ओर जाने वाले व्हीकल एसबीआई मेन ब्रांच कट से मनोज क्लीनिक होते हुए क्रॉस रोड की ओर जाएंगे।

- बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन वे

-सीजीएम तिराहे से मनोज क्लिीनिक की ओर वन वे

-बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक, राजपुर रोड व सचिवालय की ओर जाने वाले व्हीकल लैंसडौन चौक होते हुए दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगे।

-लैंसडौन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने वाले व्हीकल दर्शन लाल चौक से घंटाघर की ओर सड़क के दाहिने भाग में जाएंगे।

- राजपुर रोड जाने वाले व्हीकल सड़क के दाहिने भाग में दाहिने लाइन में चलेंगे।

-चकराता रोड जाने वाले व्हीकल दाहिने भाग के बाएं लाइन में चलेंगे।

-घंटाघर के सामने खुले कट से चकराता रोड जाने वाले व्हीकल चकराता रोड की ओर मुड़ जाएंगे।

-राजपुर रोड जाने वाले व्हीकल घंटाघर से दाहिने भाग में बायें लाइन में चलकर ओरियंट चौक की ओर जाएंगे।

-तहसील चौक से राजपुर रोड जाने वाले व्हीकल दर्शन लाल चौक से सड़क के दाहिने भाग में मुड़कर दाहिने लाइन में चलेंगे।

-चकराता रोड जाने वाले व्हीकल सड़क के बाएं भाग में चलेंगे।

-दर्शन लाल चौक व बुद्धा चौक के मध्य कोई भी व्हीकल नहीं चलेगा।

-तनेजा ऑप्टिकल से कनक चौक की ओर कोई भी व्हीकल नहीं जाएगा।

Posted By: Inextlive