बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया अक्षय कुमार छा गए हैं जबरदस्‍त सुर्खियों में। इसके पीछे कारण है कि इन्‍होंने अपने जीवन से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा किया है। इंडस्‍ट्री में आने के 30 साल बाद इस राज का खुलासा करके इन्‍होंने अपने फैन्‍स तक के कान खड़े कर दिए हैं। आप भी जानना चाहेंगे क्‍या है वो राज आइए जानें।


बताई ये सच्चाई हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया कि उनका असली नाम अक्षय नहीं है। असल में उनका नाम राजीव हरीओम भाटिया हुआ करता था। अपना नाम बदलने के पीछे की कहानी के बारे में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी 'आज'। 1987 में रिलीज हुई इस फिल्म को निर्देशक महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। पहुंच गए बांद्रा कोर्ट फिल्म में लीड रोल कुमार गौरव ने निभाया। इसमें अक्षय कुमार का रोल सिर्फ 4 से 5 सेकेंड का ही था। अक्षय कहते हैं कि इसके बावजूद वो फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद रहे। इस दौरान उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ कुमार गौरव की एक्टिंग पर ही रहती थी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद एक दिन अक्षय पहुंच गए बांद्रा कोर्ट।


पढें इसे भी : संजय दत्त की बेटी अब हो चुकी बड़ी, देखें इन चाइल्ड आर्टिस्ट के बदले लुकऔर बदल गई किस्मत

यहां इन्होंने अपना नाम राजीव से बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। अक्षय कहते हैं कि उस समय वक्त उनके साथ था। तभी तो नाम बदलते ही उनके पास एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे। फिर क्या था, राजीव से अक्षय बने इन खिलाड़ी भइया की गाड़ी तो निकल पड़ी। पढें इसे भी : आलिया भट्ट ने बताया अपना मैरिज प्लानजल्द नए कलेवर के साथ आने वाले हैं नजर फिलहाल इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म 'नाम शबाना' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म आने वाली 31 मार्च को रिलीज होगी। इसके बाद अगस्त में अक्षय कुमार नजर आएंगे फिल्म 'ट्वॉयलेट : एक प्रेम कथा' में। फिलहाल फिल्म अपने नाम को लेकर पहले से ही चर्चा में है। अब देखना ये है कि अक्षय कुमार इन दोनों फिल्मों से अपने दर्शकों पर क्या जादू चलाएंगे।  पढें इसे भी : जानें तापसी पन्नू के जीवन में कौन है ये आदमी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma