- सर्व शिक्षा अभियान की वेबसाइट दोबारा शुरू

- आरटीजीएस के जरिए वेबसाइट रिन्यूवल का भुगतान

- वेबसाइट शुरू करने के लिए वेंडर की मान-मनौवल

LUCKNOW: पिछले एक महीने से बंद चल रही सर्व शिक्षा अभियान की वेबसाइट को दोबारा शुरू करा दिया गया है। मालूम हो कि 'आई नेक्स्ट' ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया था कि वेबसाइट रिन्यूवल के लिए महज दो लाख रुपये जमा न करने की वजह से 17 हजार करोड़ के बजट वाले सर्व शिक्षा अभियान का काम ठप पड़ा है। इसके बाद अफसरों ने आनन-फानन में वेबसाइट रिन्यूवल की रकम जमा करके रातोंरात वेबसाइट को दोबारा शुरू कराया।

आरटीजीएस के जरिए भेजा पैसा

वेबसाइट रिन्यूवल के लिए फीस को आरटीजीएस के जरिए जमा कराने के बाद अफसरों ने वेंडर के घर जाकर मान-मनौवल की, जिसके बाद देर रात वेबसाइट को दोबारा शुरू किया जा सका। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी भी एसएमएस अलर्ट समेत तमाम फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं। अब सोमवार को इसे फिर से जांचा जाएगा। वहीं पिछले एक महीने से लंबित पड़े कामों को भी पूरा करने में दस दिन से ज्यादा का समय लग सकता है। वेबसाइट के दोबारा शुरू होने से समाजवादी पेंशन पोर्टल व हाउस होल्ड सर्वे, स्कूलों की डिजिटल मैपिंग व ऑल इंडिया सर्वे, किताबों की छपाई की टेंडर प्रक्रिया, योजनाओं में हो रहे खर्च का पूरा ब्योरा जुटाने, जिलों को सर्कुलर भेजने, अधिकारियों से सूचनाओं का अदान-प्रदान, केंद्र-राज्य की नई नीतियों की जानकारियां देने जैसे अहम कार्य फिर से शुरू हो सकेंगे। वहीं सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक गौरी शंकर प्रियदर्शी ने वेबसाइट दोबारा शुरू होने की पुष्टि की है।

Posted By: Inextlive