करीब दस साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय सेना को आखिर नई 20000 बुलेट प्रूफ जैकेट की पहली खेप प्राप्‍त हो गयी है। सेना के लिए कुल 50000 बुलेटप्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया गया था। हालाकि इसके बाद भी अभी सेना को करीब तीन लाख बुलेटप्रूफ जैकेटों की जरूरत और है।

खत्म हुआ इंतजार
भारतीय सैनिकों का तकरीबन 10 साल लंबा इंतजार अब समाप्त हो गया है और उन्हें 20,000 नई बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध करा दी गयी हैं। यरक्षा मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार ये ऐसी जैकेट्स की पहली खेप है। सेपना की ओर से ऐसी 50,000 जैकेटों का ऑर्डर दिया गया था। इनजैकेट्स का निर्माण टाटा एडवांस मैटिरियल लिमिटेड ने किया है। हालाकि ये खेप इस साल अगस्त में ही आनी थी परंतु अब जाकर मिल पायी है। सेना ने इन जैकेट के लिए 140 करोड़ रुपये में इमरजेंसी कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
बेकार होने लगी थीं पुरानी जैकेट
हालाकि कि सेना के पास अभी भी बुलेट प्रूफ जैकेट हैं लेकिन उनकी ऑपरेशनल लाइफ लगभग खत्म हो चुकी है। हालाकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नवंबर 2014 में कार्यभार संभालने के कुछ ही समय बाद इस कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी थी। इसके बावजूद इन जैकेट्स को सप्लाई करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि टेंडर में चुनी गयीं छह कंपनियों में से एक भी कंपनी ने जैकेट के सैंपल जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराये थे। बहरहाल अब पहली खेप आ गयी है और जनवरी 2017 तक 50,000 जैकेट का पूरा लौट उपलब्ध करा दिया जायेगा।
ऐसी हैं नई जैकेट
बताया जा रहा है कि नई जैकेट से सैनिकों का सिर, गर्दन, सीना और पैर भी ढके रहेंगे। बार्डर पर बदलते हालात और सेना के बढ़ते संघर्ष के मद्दे नजर इन बुलेट प्रूफ जैकेटों का उपलब्ध कराया जाना अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है।  

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth