आखिर चिदंबरम ने क्यों की मोदी की तारीफ क्या मतलब है फाइनेंस मिनिस्‍टर का बीजेपी के पीएम कैंडिडेट की तारीफ का...


भाजपा को किया एकजुटकेंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने माना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को एकजुट किया है. हालांकि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में मोदी के अवतार को मीडिया का सृजन करार दिया. युथ पर फोकसअमेरिका दौरे से पहले सोमवार को दिए साक्षात्कार में चिदंबरम ने कहा कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार ने शहरी युवाओं को अपनी ओर खींचा हैं. लेकिन उनका रिकार्ड काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. चिदंबरम ने कहा कि आर्थिक विकास में गिरावट के कारण यह मानना गलत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मैदान हार जाएगी.साथ ही कहा कि कांग्रेस के अगले नेता राहुल गांधी हैं.राहुल को पीएम के रूप में देख खुश
यह पूछे जाने पर कि क्या लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर आप राहुल के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आप उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं. लेकिन यह सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है.

Posted By: Subhesh Sharma