- पुलिस कर्मी भी तंबाकू खाने वालों से वसूलेंगे जुर्माना

- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला के तहत आयोजित की गई गोष्ठी

आगरा: सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का सेवन करने पर पुलिस कर्मी (सब इंस्पेक्टर से ऊपर की रैंक के) जुर्माना वसूल सकेंगे। शनिवार को होटल पुष्प विला में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला में तंबाकू के सेवन की रोकथाम पर पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। सीएमओ डॉ। मुकेश वत्स ने कहा कि तंबाकू से तमाम तरह की बीमारियां होती हैं। इसकी रोकथाम के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अपने थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का सेवन करने वालों से अधिकतम 200 रुपये तक का जुर्माना वसूल सकते हैं। मुख्य अतिथि एसएसपी बबलू कुमार ने तंबाकू का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी डॉ। पीके शर्मा, डॉ। वीरेंद्र भारती आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive