Bareilly : नौंवे इंटरनेशनल थियेटर फेस्ट के तीसरे दिन भारतीय लोक संस्कृति पर आधारित शास्त्रीय अद्र्ध-शास्त्रीय कथक ओडिसी भरतनाट्यम डांस प्रस्तुत किया गया. साथ ही 'दफा 292' प्ले को ऑडियंस ने एंज्वॉय किया.


मंच पर दिखे अनुभवइंटरनेशनल महोत्सव के तीसरे दिन एनएसडी के आर्टिस्ट ने आम आदमी के घरेलू जीवन से संबंधित उतार-चढ़ाव और पति-पत्नी के बीच खट्टे-मीठे अनुभवों को नाटक 'दफा 292' में बखूबी दिखाया। डायरेक्टर अनूप त्रिवेदी की इस प्रस्तुति का मंच पर सजीव चित्रण किया और दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। इस मौके पर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट शहर विधायक डा। अरुण कुमार और प्रोग्राम अध्यक्ष श्री सिद्धी विनायक गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अनूपम कपूर मौजूद रहे।राष्ट्रीय नाट्य कॉम्पिटीशन में व्याख्या जन जागृति संगीत और नाट्य समिति खटीमा की प्रस्तुति नाटक 'अंधेर नगरी चौपट राजाÓ में कलाकारों ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इसके अलावा देवा-देवी कला निकेतन बंगलौर की प्रस्तुति 'सत्यमेव जयतेÓ में कलाकारों ने सत्य और झूठ के बीच की खाई को धर्म-अधर्म के रूप में दिखाया।

Posted By: Inextlive