- क्रिश-3 मूवी को उपन्यास से कॉपी करने का आरोप

- कॉपीराईट एक्ट में दर्ज हुआ नामजद मुकदमा

DEHRADUN

बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके राकेश रोशन के खिलाफ दून के डालनवाला कोतवाली में कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। राकेश के खिलाफ पुलिस ने एक उपन्यासकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

ख्0क्0 में लिखी थी उपन्यास

इंस्पेक्टर डालनवाला एसएस सामंत ने बताया कि नारायण सोनकर पुत्र मंगली प्रसाद सोनकर निवासी क्ख् कर्जन रोड देहरादून ने फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन 'प्रोड्यूसर क्रिश फ्' के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष ख्0क्0 में एक उपन्यास 'सुअरदान' लिखी थी जो नई दिल्ली से प्रकाशित हुई थी। उपन्यास एक साइंस फिक्शन है इस उपन्यास में मानव और जानवर के मेल से एक नया हार्डवेयर बनाया जाता है। जिसका नाम 'मानवर' है और वादी का आरोप है कि ठीक इसी प्रकार 'क्रिश फ्' में भी मानव और जानवर के मेल से एक नई विशेष प्रजाति तैयार करना दिखाया गया था। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म क्रिश फ् फिल्म वर्ष ख्0क्फ् में रिलीज हुई थी। उपन्यासकार ने अपनी तहरीर में राकेश रोशन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राकेश रोशन ने बिना मेरी अनुमति के फिल्म क्रिश-फ् बना ली।

Posted By: Inextlive