बिहार में दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पूर्णिया / पटना (पीटीआई)। बिहार के पूर्णिया जिले में रविवार को दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नेता शक्ति मलिक हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियाे में मलिक ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने रानीगंज सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देने के लिए डोनेशन के रूप में 50 लाख रुपये मांगे और निर्वाचन क्षेत्र में अच्छे काम के जारी रखने पर उन्हें खत्म करने की धमकी दी। वहीं मृतक नेता की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या राजनीतिक हत्या है। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त
इस संबंध में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि बिहार में 37 वर्षीय दलित नेता शक्ति मलिक की रविवार को तड़के सुबह बाइक सवार तीन लोगों ने पूर्णिया स्थित उनके आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक शक्ति मलिक ने राजद से निकाले जाने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाने की ठानी थी।

Posted By: Shweta Mishra