-एक सप्ताह से चल रहा अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान

PATNA:

नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों एवं भू-मालिकों पर एफआईआर दर्ज की जाए और इसके अलावा जुर्माने की राशि भी वसूल की जाए। पटना में चल रहे अतिक्रमण हटाओ महाअभियान के क्रम में पटना कमिशनर आनंद किशोर ने पटना नगर निगम को ये निर्देश दिया। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जमीन को कब्जा कर उसका दुरुपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माने की राशि वसूल करने के लिए पटना नगर निगम को निर्देश दिया गया।

बोरिंग रोड एवं बोरिंग कैनाल रोड पर चला अभियान

बता दें कि राजधानी में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। शनिवार को ये अभियान बोरिंग रोड एवं बोरिंग कैनाल रोड पर चलाया गया। आयुक्त आनंद किशोर

बोरिंग रोड एवं बोरिंग कैनाल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निरीक्षण किया गया। बोरिंग रोड के पेट्रोल पम्प से आयुक्त द्वारा निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। बोरिंग रोड के पेट्रोल पम्प के द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया।

Posted By: Inextlive