GORAKHPUR:

फर्जी पेरोल पर छह माह तक जेल से बाहर रहने वाले कैदी, उसके मददगार सिपाही के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज करके कैंट पुलिस जांच में जुटी है। जेलर रामकुबेर सिंह ने तहरीर देकर कैदी के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था। जेलर ने बताया है कि सजा काट रहा कैदी संदीप यादव शुक्रवार की दोपहर सरेंडर का आदेश लेकर जेल पहुंचा। आदेश की कापी खुद कैदी के लेकर आने पर संदेह हुआ। पूछताछ में कैदी ने बताया कि उसके साथ सिपाही भी आया है। सिपाही से बात करने पर सामने आया कि वह संदीप का परिचित है। उसको जेल तक ले जाने की बात कहकर संदीप साथ ले आया था। सिपाही के नेम प्लेट पर दिवाकर मिश्र लिखा हुआ था। जांच में सरेंडर का आदेश फर्जी निकला। पुलिस लाइन से सिपाही बुलाकर जेलर ने दोनों को कोर्ट भेज दिया। लेकिन रास्ते में पुलिस वालों को चकमा देकर सिपाही फरार हो गया। जेलर की तहरीर पर कैंट पुलिस तिवारीपुर, रामदत्तपुर निवासी संदीप यादव और सिपाही दिवाकर मिश्र के खिलाफ साजिश रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

Posted By: Inextlive