खबर है कि तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के फार्महाउस पर बुधवार से शुरू हुए आयुथा चंडी महायज्ञ में रविवार को भीषण आग लग गई। बताया गया है कि यह आग उस वक्‍त लगी जब यज्ञ के दौरान यज्ञकुंड में आहुतियां डाली जा रही थी। आहुतियों की वजह से आग की लपटें उपर उठीं और पंडाल को चपेट में ले लिया।

ऐसी है जानकारी
आग की वजह से फिलहाल अभी तो किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और केसीआर की ओर से आयोजित महायज्ञ के दौरान लगी आग पर काबू पा लिया गया है। बताया ये भी जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त पंडाल में कई बड़े संत महात्मा मौजूद थे। यज्ञ में हिस्सा लेने के लिए आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी आज ही वहां पहुंचे थे।
इसलिए हो रहा है ये विशाल यज्ञ
गौरतलब है कि यह यज्ञ तेलंगाना कि समृद्धी के लिए किया जा रहा है। 23 दिसंबर को यह यज्ञ शुरू हुआ था। तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के करीब 2000 पंडित यह यज्ञ करवा रहे हैं। यज्ञ में खर्चे को लेकर बताया गया है कि इसमें करीब 7 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
ये सभी गणमान्य भी थे आमंत्रित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आज यज्ञ में आने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वह वहां नहीं पहुंच सके। इनके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया, एनसीपी नेता शरद पवार भी वहां मौजूद थे। तेलंगाना व आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन व उनकी पत्नी विमला नरसिम्हन, कांग्रेस नेता टी सुब्बारामी रेड्डी और वरिष्ठ कांग्रेसियों समेत कई अन्य लोग भी इर्रावेल्ली गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma