गार्ड के न होने से तुरंत नहीं हो सकी सूचना

बैंक मैनेजर ने थाना रकाबगंज में दी तहरीर

आगरा। बुधवार रात शहर के एक एटीएम में रखे करीब छह लाख रूपये के नोट जलकर स्वाहा हो गए। एटीएम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पब्लिक ने धुआं निकलता देखा तो फायर ब्रिगेड बुलाई। ब्रांच मैनेजर ने थाना रकाबगंज में तहरीर दी है।

रात में अचानक लगी आग

ईदगाह कॉलोनी में कैनरा बैंक है। वहीं, थोड़ी दूरी पर कैनरा बैंक का एटीएम बना हुआ है। एटीएम पर गार्ड नहीं है। बुधवार देर रात तीन बजे करीब अचानक एटीएम में आग लग गई। आस पास के लोगों ने धुआं निकलता देखा तो खलबली मच गई। पब्लिक ने पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर फायर स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मशीन में रखा कैश पूरी तरह जल चुका था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बैंक मैनेजर एसके द्विवेदी ने तहरीर दी है। उनके मुताबिक एटीएम में पांच लाख 90 हजार 500 रुपये थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

Posted By: Inextlive