नोएडा में हल्दीराम की फूड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना पाते ही मौके पर करीब फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई थीं। जानकारी के मुताबि‍क आग पर काबू तो पा लि‍या गया लेक‍िन अभी पूरी तरह से बुझी नहीं है। आग लगने का कारण फैक्‍ट्री में बॉयलर फटना बतया जा रहा है। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।


बॉयलर में लगी आगनोएडा सेक्टर 68 स्थित बुधवार की शाम को हल्दीराम की फैक्टी में भीषण आग लगी है। जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे के करीब फैक्ट्री में बॉयलर में आग लगने से धमाका हुआ। इसके बाद यह आग काफी तेजी से फैक्ट्री के अंदर फैलने लगी। चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलते देख फायर ब्रिगेड की और गाड़ियां बुलाई गई हैं। फैक्ट्री कर्मी सुरक्षित
वहीं इस दौरान फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों को आनन-फानन सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन अभी पूरी तरह से बुझी नहीं है। गौरतलब है कि हल्दीराम की इस फैक्ट्री से एनसीआर सहित दूसरे कई राज्यों में यहीं से सप्लाई होती है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra