संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा टावर के पास 63 मंजिला एड्रेस डाउनटाउन होटल में गुरुवार देर रात भयानक आग लग गई। हादसे में 16 लोगों के घायल होने खबर है।

20 वीं मंजिल पर लगी आग
नये साल की पूर्व संध्‍या पर दुबई के 63 मंजिला एड्रेस डाउनटाउन होटल की 20वीं मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली है। इस दुर्घटना में करीब 16 लोग घायल हो गए हैं। नए साल के आगाज के मौके पर आतिशबाजी शुरू होने पहले ही होटल आग की लपटों में घिर गया। अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नए साल के स्वागत में होटल के ही निकट स्‍थित बुर्ज खलीफा में आतिशबाजी का इंतजाम किया गया था जिसे देखने भारी भीड़ उमड़ी थी।

तुरंत पाया गया आग पर काबू
दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्वीट में कहा है कि एड्रेस डाउनटाउन होटल में आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत काबू पाने के लिए अधिकारी मौके पर तैनात हो गए। अल-अरबिया न्यूज चैनल द्वारा दिखाई जा रही तस्वीरों में इमारत आग की लपटें में घिरी नजर आ रही थी। दुबई के अधिकारियों ने इससे पहले नए साल के उत्सव के मौके पर हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की जानकारी दी थी।
देखें वीडियो
वीडियो साभार यूट्यूब।

Posted By: Molly Seth