संसद भवन में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। आज रविवार को यहां की एनेक्सी बिल्ड‍िंग में आग लग गई। पार्लियामेंट एनेक्सी में यह आग जेडीयू की बैठक के दौरान लगी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां मौजूद थे। हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग विकराल रूप नहीं लेने पाई। इस दौरान कोई हताहत भी नहीं हुआ है।


धुंआ बढ़ रहा था जानकारी के मुताबिक आज संसद भवन में जेडीयू की बैठक हो रही थी। उसी समय पार्लियामेंट एनेक्सी में अचानक से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते धुंआ काफी तेजी बढ़ रहा था। एनेक्सी वाला पूरा गलियारा अंधेरे से भर गया था। हालांकि इस दौरान जैसे ही आग लगने की सूचना अधिकारियों को पहुंची तुरंत फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थितियों को संभाला। पार्लियामेंट एनेक्सी इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। ऐसे में दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 212 में लगी यह आग जब तक विकराल रूप लेती तब तक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू कर लिया गया। यह आग दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लगी है। कारणों की जांच
इस दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि समय रहते स्िथतियों को संभाल लिया गया। जिससे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। सबसे खास बात तो यह है कि जब एनेक्सी में आग लगी उस समय जदयू की मीटिंग हो रही थी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बैठक में शामिल सभी नेता मौजूद थे। हालांकि आग लगने से बैठक में कोई खलन नहीं पड़ी। वह सुचारू रूप से चलती रही।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra