शुआट्स के छात्रों ने सुझाया आग बुझाने का यूनीक फार्मूला

ALLAHABAD: शुआट्स नैनी में इंजीनियरिंग के छात्रों ने फायर फाइटिंग रोबोट की डिजाइन तैयार की है। लगातार बढ़ती आग की दुर्घटनाओं के मद्देनजर छात्रों ने प्रोजेक्ट वर्क के दौरान फायर फाइटिंग रोबोट की डिजाइन निर्मित की है। इसकी क्षमता बढ़ाकर आग की घटनाओं पर त्वरित काबू किया जा सकता है। छात्रों द्वारा यह डिजाइन सहायक प्राध्यापक डॉ। सुधांशू त्रिपाठी के निर्देशन में तैयार किया गया है। डॉ। सुधांशू त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा राबोटिक डिजाइन पर गहन अध्ययन के बाद एन्ड्रायड एप्लीकेशन बेस्ड फायर फाइटिंग रोबोट बनाया गया है। इसमें ब्लूटूथ मॉड्यूल लगाया गया है जो रेडियो फ्रीकवेंसी पर काम करता है। इसे किसी भी एन्ड्रायड मोबाइल से संचालित किया जा सकता है।

तीन घंटे तक कर सकता है काम

उन्होंने कहा कि आग लगने पर जहां दमकल कर्मी बिल्डिंग में नहीं घुस पाते हैं, वहां ये रोबोट आग के करीब जाकर दुर्घटना के कारण को पहचानकर आग को जड़ से समाप्त करने की कार्रवाई करता है। इस रोबोट में 12 वोल्ट की बैटरी लगी हुई है। इससे रोबोट तीन घंटे लगातार कार्य कर सकता है। रोबोट में एक वाटर टैंकर तथा पम्प सम्बद्ध है। जिसे एन्ड्रायड मोबाइल के माध्यम से आग बुझाने के लिए गिराया जा सकता है। मॉडल को बनाने में मनोज कुमार शुक्ला, राजा राज, प्रतीक कुमार यादव, राहुल शर्मा, सक्षम अरोरा, छवि, विरेन्द्र प्रजापति, स्वतन्त्र तिवारी उत्कर्ष यादव, अविनाश यादव शामिल हैं।

Posted By: Inextlive