Vande Bharat Express Fire : मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर सोमवार को भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग बुझा दी गई है। यहां जानें पूरा मामला...


भोपाल / विदिशा (एएनआआई/आईएएनएस)। Vande Bharat Express Fire : भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गयी। मध्य प्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर सोमवार को भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुरक्षित हैं और आग बुझा दी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, धुआं सबसे पहले सी-14 में यात्रा कर रहे लोगों ने देखा, जिसके बाद ट्रेन को भोपाल से लगभग 158 किलोमीटर दूर बीना के कुरवाई कुठेरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।

आग 7.10 बजे लगी
ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और आग 7.10 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम माैके पर पहुंची। भोपाल रेलवे विभाग ने कहा कि एक तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर नजर रख रही है। बतादें कि भोपाल-दिल्ली मार्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है। दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों - भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर को 27 जून को अपनी भोपाल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी।

Posted By: Shweta Mishra