- रोडवेज बस की वाय¨रग में लगी अचानक आग, मचा हड़कंप

DEHRADUN: डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के लच्छीवाला मणि माई मंदिर के समीप मुख्य हाईवे पर देहरादून से हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस की वाय¨रग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में रखे सिलेंडर से आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना पर चालक के ऊपर गुस्सा उतारते हुए हाथापाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

सवारियों ने चालक से की मारपीट

उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार रोडवेज की बस संख्या (यूके 08पीए- 0249) देहरादून से सवारी लेकर हरिद्वार जा रही थी। इस बीच मणि माई मंदिर व लच्छीवाला जंगल के बीच अचानक बस से धुआं निकलता देख चालक हरेंद्र ने तुरंत किनारे लगाया। बस के आगे से आग निकलने लगी। जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। चालक ने सभी सवारियों को नीचे उतारने के साथ तुरंत कंडक्टर मोहित के साथ बस में रखें आग बुझाने के उपकरण से बस में लगी आग को काबू में किया। सूचना मिलने के बाद डोईवाला कोतवाली से कमलेश गौड़ व हर्रावाला पुलिस चौकी से उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कुछ सवारियों ने चालक के साथ हाथापाई भी की, पुलिस ने मामले को शांत कराया। चालक हरेंद्र ने बताया कि चलती गाड़ी में वाय¨रग में आग लग गई थी। जिसे बुझाया गया। उन्होंने बताया कि रोडवेज की यह गाड़ी हरिद्वार जा रही थी। जिसमें 50 सवारी थी। सभी सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

Posted By: Inextlive