DEHRADUN: कार का एसी ठीक कराने के बाद कार लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार हाईवे पर ही आग का गोला बन गई और पूरी तरह जल गई। गंगानगर ऋषिकेश में रहने वाले विनय भटनागर अपनी कार आई-10 (यूके 07एसी- 9194) एसी की मरम्मत के लिए मोटर गैराज ले गए थे। एसी ठीक करवाने के बाद जब वह कार लेकर घर लौट रहे थे, तभी हरिद्वार मार्ग पर डिग्री कॉलेज के समीप अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। धुंआ उठता देख विनय भटनागर कार से बाहर आ गए। मगर, इस बीच उनकी कार आग की लपटों से घिर गई। सूचना पाकर दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन जब तक कार की आग में काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट हो गया था। जिससे यह हादसा हुआ है।

पुलिस को डायवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक

डिग्री कॉलेज गेट के समीप कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। चलती कार की तस्वीरें लेने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग अपनी वाहनों से बाहर उतर कर कार की फोटो और वीडियो बनाने लगे। जिससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को दूसरी साइड से डाइवर्ट कर जाम खुलवाया।

Posted By: Inextlive