जानसेनगंज में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड पहुंची

शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक

ALLAHABAD: कोतवाली एरिया में स्थित लक्ष्मी ग्लास हाउस में शुक्रवार की भोर आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। भोर का मामला होने से किसी को आग का पता नहीं चला और एक के बाद एक करके कई दुकानें आग की चपेट में आ गयीं। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने पर जब स्पॉट पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

राहगीरों से मिली आग की सूचना

नैनी के डांडी महेवा निवासी अखिलेश और सौरभ जैन की जानसेनगंज में लक्ष्मी ग्लास हाउस के नाम से दुकान है। गुरुवार रात वह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। शुक्रवार की भोर में अचानक दुकान से धुएं के साथ आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने पुलिस को खबर दी। दुकान बंद होने के साथ कोहरा होने से आग के विस्तार का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर दुकानदार भी भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 15 हजार रुपये नकद और 10 लाख रुपये का सामान था। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। चौकी प्रभारी घंटाघर सुरजीत सिंह ने बताया कि दुकानदार की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive