-हार्टमन के पास रामलीला गौटिया के डेयरी मालिक के घर लगी आग

बरेली:

प्रेमनगर के हार्टमन रामलीला गौटिया के पास एक डेयरी संचालक के घर में ट्यूजडे रात को आग लग गई. जिससे डेयरी में भैंस के बच्चे और बकरी जल गई. आग इतनी भयंकर थी कि छत पर रह रहे डेयरी ओनर के परिवार ने दूसरों के घरों में किसी तरह जाकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान घर में पूरा सामान जलकर राख हो गया.

आग की लपटों से घिरा परिवार

गौटिया रामलीला के पास रहने वाले मो. फारूख ने बताया कि वह घर में ही डेयरी चलाते हैं. वह परिवार के साथ मकान की छत पर रहते हैं. रात को करीब पौने बारह बजे अचानक ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी और भूसा के गोदाम में आग लग गई. धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं तो छत पर सो रहे परिवार की आंख खुली देखा तो पूरा मकान आग की लपटों से घिर चुका था.

स्कूटी में रखे 70 हजार भी जले

इसके बाद फारूख ने यूपी 100 को सूचना देकर परिवार के लोगों को पड़ोसी की छत से सुरक्षित निकाल लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. फारूख ने बताया कि बेटी की शादी के इकट्ठा किया सामान भी जल गया. इसके साथ एक बाइक और स्कूटी भी जल गई. स्कूटी की डिग्गी में रखे 70 हजार रुपए भी जल गए.

Posted By: Radhika Lala