-पंचक्रोशी सब्जी मंडी में आग से 20 से ज्यादा दुकानें स्वाहा, लाखों का नुकसान

VARANASI

सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी चौराहे के समीप सोमवार की शाम पूर्व दिशा की तरफ लगने वाली सब्जी मंडी की दुकानें अचानक धूं धूं कर जलने लगीं, जिसमें आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर, कटहल के अलावा कई अन्य सब्जियां भी जलकर स्वाहा हो गई। आग की चपेट में लगभग ख्0 दुकानें आई और लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने घंटों मशक्कत की।

बिगड़ गया त्यौहार

आग लगने की वजह पास में बच्चों द्वारा बजाये जा पटाखों से निकली चिंगारी को माना जा रहा है। आग की लपटों में स्वाहा होने वाली दुकानों में जलकर लाखों का माल तो बर्बाद हुआ ही, कई परिवारों की होली भी बिगड़ गई। आग की लपटों में दुकानों में रखी क्भ् तौल मशीनें व गल्ले में रखे कैश भी जलकर राख हो गये। क्षेत्रीय दुकानदार राजेश सोनकर, संती देवी, गीता देवी, दिलीप, रामजी, मुकेश समेत कई अन्य दुकानदार कुल आठ लाख से ज्यादा के नुकसान की बात कह रहे हैं।

Posted By: Inextlive