ब्लोअर के पाइप की आग पहुंची किचन तक, यात्री कमरा छोड़कर निकले allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: एल्गिन रोड सिविल लाइंस स्थित होटल स्टार रीजेंसी में बुधवार की दोपहर अचानक धुआं उठते देख लोग सन्नाटे में आ गए। धुएं का असर कमरों तक गया तो इसमें स्टे करने वाले यात्री सन्नाटे में आ गए। इसी बीच होटल में आग लगने की सूचना फैली तो वे अपना सामान लेकर बाहर आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड में ने जांच में पाया कि आग होटल के किचन में लगी है। इससे पहले कि आग बेकाबू होकर यात्रियों को कोई नुकसान पहुंचा पाती, उस पर काबू पा लिया गया। कमरों में भरने लगा धुआं आग किचन में जरूर लगी थी लेकिन जब तक इसे बुझाने का प्रयास किया जाता धुआं होटल के कमरों तक पहुंच गया। इससे घुटन सी महसूस होने लगी तो इन कमरों में ठहरे लोग कारण जानने के लिए बाहर निकले। यहां भी धुआं से सामना हुआ तो उन्होंने खतरा भांप लिया। इसके बाद उन्होंने सामान लेकर कमरा खाली करना शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। होटल से लगे ही ट्रांसफॉर्मर होने के चलते आग का खतरा बड़ा होने की संभावना हो गयी तो पुलिस के साथ सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एक्टिव हो गयी। हालांकि इससे पहले ही होटल के कर्मचारी वहां मौजूद आग बुझाने के इक्विपमेंट्स के साथ आग बुझाने की कोशिश में लग गये थे। हालांकि उनका यह प्रयास नाकाफी था। खबर पाकर सीएफओ रवींद्र मिश्र खुद पहुंच गए। दोपहर एक बजे हुई घटना एल्गिन रोड पर ग‌र्ल्स हाईस्कूल के पास स्थित होटल स्टार रिजेंसी में आग दोपहर सवा एक बजे लगी। उस वक्त किचन में काम चल रहा था। अचानक पाइप में लगे फैन में शार्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई। कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया लेकिन पूरे होटल में धुआं फैल गया। किचन में पंद्रह गैस सिलेंडर रखे थे। आग सिलेंडर तक न पहुंचे हर कोई सिलेंडर बाहर लेकर भागा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। सीएफओ ने खुद मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब बीस कमरों में ठहरे यात्री रूम से बाहर भाग गए। सामान निकालने को लेकर अफरातफरी मची रही। आग बुझने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली। होटल में किचन मे आग लगी थी। सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंच गया था। ब्लोअर के पाइप में आग लगने से धुआं अधिक फैल गया था। आग बुझाने के संसाधन होटल में थे, तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। रवींद्र मिश्र, सीएफओ ब्लोअर के पाइप में मामूली आग लगी थी। एहतियात के तौर पर यात्री बाहर निकल आए थे। डॉ। श्याम प्रकाश द्विवेदी होटल मालिक याद आ गयी प्रतापगढ़ की घटना संयोग अच्छा कहेंगे जो यह घटना दिन में हुई। इस घटना ने करीब ढाई साल पहले वहां होटल में लगी आग से कई लोगों को जान गंवानी पड़ गयी थी। गर्मी के दिन में एसी चलाकर सो रहे लोगों को मौत सिर पर नाच रही होने का एहसास भी तब हुआ जब पूरे कमरे में धुआं भर चुका था। वहां ज्यादातर की मौत दम घुटने की वजह से हुई थी। वहां मामला आधी रात के बाद हुआ था इस वजह से यात्री नींद में थे और खतरा भांप नहीं पाए। व्यापारी की तीन पीढि़यां हुई थीं खतम करीब एक पखवारे पहले ही धूमनगंज एरिया में कपड़ा व्यापारी के घर में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान तो हुआ ही व्यापारी की मां, पत्‍‌नी और बेटी की मौत हो गयी थी। यह घटना भोर में हुई थी और पूरे घर में धुआं भर जाने के चलते ये तीन लोग अंदर फंसे रह गए व निकाले नहीं जा सके।

Posted By: Inextlive