- सातवीं मंजिल पर फंसे लोगों की बचाई गई जान

- अभी हाल ही में फायर डिपार्टमेंट को मिली है हाइड्रोलिक लिफ्ट से लैस गाड़ी

GORAKHPUR: फायर फाइटिंग वीक के तहत फायर डिपार्टमेंट के इवेंट्स का सिलसिला जारी है। इस सीरीज में रविवार दोपहर करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज रोड पर मौजूद जेमिनी रेसीडेंसी में एक मॉक ड्रिल ऑर्गनाइज की गई। इसमें सातवीं मंजिल पर आग की चपेट में फंसे लोगों को भीषण आग की चपेट से बचाया गया। वहीं, काफी कोशिशों के बाद बिल्डिंग में लगी आग बुझाई गई। इसमें फायर डिपार्टमेंट के उपनिदेशक योगेश बाबू द्विवेदी की अगुवाई में ऑफिसर्स से लेकर कर्मचारी सभी ने ि1हस्सा लिया।

हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का किया इस्तेमाल

शहर में लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और फायर फाइटिंग टीम को मजबूत करने के लिए शहर को सौगातें मिली हैं। इसमें शासन की ओर से फायर डिपार्टमेंट को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के साथ कई फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स मिले हैं। रविवार को मॉक ड्रिल के दौरान हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया, जिसके जरिए फायर फाइटिंग टीम के मेंबर्स ने लोगों की जान बचाई। इसके बाद डिपार्टमेंट की ओर से वहां मौजूद लोगों को आगे से बचने के तरीके और खुद की सेफ्टी के उपाय बताए गए।

Posted By: Inextlive