-बेनियाबाग पार्क में मौजूद पांच बदमाशों में से एक ने पुलिस को देख किया फायर

-चौक पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, दो पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद

VARANASI

बेनियाबाग पार्क में सोमवार की रात पुलिस और विधायक आमने सामने आ गए। पुलिस ने विधायक को रोकने की कोशिश की तो उसने फायर झोंक दिया। यहां किसी पॉलिटिकल पर्सनैलिटी की बात नहीं हो रही है बल्कि एक शातिर बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया। बेनियाबाग पार्क में मौजूद इन पांचों बदमाशों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की थी जिस पर पुलिस ने इनका पीछा किया तो एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हल्की मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया। इनके कब्जे से .फ्ख् बोर की दो पिस्टल, कारतूस व एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

दौड़ाया पुलिस ने और

सोमवार की रात चौक इंस्पेक्टर राजेश राय पियरी चौकी इंचार्ज संग चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बेनियाबाग पार्क में पांच बदमाशों के होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने पार्क पहुंचकर घेरेबंदी की तो बदमाश भागने लगे। इस दौरान इनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर कर पांचों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस पर फायर झोंकने वाले ने अपना नाम बबलू उर्फ मकसूद उर्फ विधायक बताया। अन्य गिरफ्तार बदमाशों में मो। नुमान मंसूरी, प्रभात कुमार गुप्ता, कैश और अभिषेक शामिल हैं। पुलिस ने विधायक व मो। नुमान के पास से एक एक पिस्टल बरामद की है।

Posted By: Inextlive