-रिम्स में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर है अयान

-रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक की घटना

रांची: रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक में बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे गंजेडि़यों के बीच गोली चल गई। सेराज अंसारी के पुत्र अयान राज अंसारी 22 वर्ष को गांजा खरीदने के लिए पांच सौ रुपये नहीं देने पर मुस्तफा मंसूरी उर्फ राजा ने पेट की बाई ओर गोली मार दी। घायल को रिंची ट्रस्ट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। वह खतरे से बाहर है। मामले को लेकर भुक्तभोगी के बयान पर रातू थाने में मुस्तफा मंसूरी और महफूज अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों सिमलिया के रहने वाले हैं। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ऐसे घटी घटना

अयान अंसारी करीब शाम सात बजे घर से स्कूटी लेकर निकला। हाजी चौक स्थित ईसराफिल किराना दुकान से खाने-पीने का सामान खरीदा। इतने में मुस्तफा उर्फ राजा की नजर उस पर पड़ी। उसने अयान राज को अपने पास बुलाया। रहमत अंसारी का पुत्र रंगुआ वहां पहले से मौजूद था। जैसे ही अयान उसके समीप पहुंचा, उसने गांजा खरीदने के लिए पांच सौ रुपये मांगे। इनकार करने पर रंगुआ ने उसे पकड़ लिया। मुस्तफा मंसूरी ने पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दी।

Posted By: Inextlive