बिना अनुमति सभा पर भाजपा प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस

- भगदड़ में आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने 14 पर मुकदमा दर्ज किया

BAJPUR: भाजपा प्रत्याशी यशपाल आर्य की सभा में समर्थकों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। यहां तक की हवाई फाय¨रग भी की गई। जिसमें छह से आठ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में कुलविंदर सिंह किंदा व राष्ट्रीय सिख संगत के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह नामधारी के सहित क्ब् लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इधर, ऊधमसिंहनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रेश कुमार यादव ने भाजपा प्रत्याशी यशपाल आर्य को बगैर अनुमति सभा करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दोनों ओर से हुई फायरिंग

बाजपुर से चुनाव लड़ रहे यशपाल आर्य ने बुधवार को नामांकन के बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सभा का आयोजन किया। सभा की समाप्ति पर उस वक्त दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जब नगर में शक्ति प्रदर्शन के लिए यशपाल आर्य और उनका बेटा संजीव आर्य रथ पर चढ़े। तभी दो समर्थकों सुरेंद्र नामधारी व कुलविंदर सिंह किंदा के बीच रथ पर चढ़ने को लेकर तनातनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे और पथराव के बीच दोनों ओर से हवाई फाय¨रग भी हुई। इससे वहां भगदड़ मच गई।

Posted By: Inextlive