Meerut: बलरामपुर जेल से गैंगस्टर मामले में बदन सिंह बद्दो को पेशी पर लाते समय गढ़ एरिया में बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें बदन सिंह तो बचा गया मगर उसके साथ तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बद्दो से पूछताछ की.


यह था मामला
बदन सिंह बद्दो इस समय बलरामपुर जेल में बंद है। संजय गुर्जर मर्डर केस में नामजद रहे बदन सिंह बद्दो की मेरठ डीजे कोर्ट में गैंगस्टर मामले में पेशी थी। बदन सिंह लगभग सभी आरोपों में बरी हो चुका है, मगर यह लास्ट केस गैंगस्टर का है। जिसके लिए मंगलवार को बदन सिंह वज्र वाहन में मेरठ पेशी पर लाया जा रहा था। जिसमें इंस्पेक्टर, दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी थे, जैसे ही यह वज्र वाहन स्याना क्रास करते हुए गढ़ एरिया में फाटक पर पहुंचा तो गाड़ी धीमी हो गई। इस दौरान झाडिय़ों में छुपे बदमाश निकलकर आए और फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पुलिस वाले घायल
इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड गोलियां मारी। जिसमें एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगी। जिनको पुलिस वाले तुरंत लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां घायल सिपाही रामस्वरूप और दरोगा रामवृक्ष सिंह को भर्ती कराया। सिपाही और दरोगा की हालत गंभीर बताई गई है। रामस्वरूप सिपाही के सिर में गोली लगी। बदमाशों ने वज्र वाहन की जाली से फायरिंग की। वाहन पर लगी गोलियों के निशान वारदात की कहानी बयां कर रही है. 

नहीं बोला बदन सिंह
सूचना पाते ही एसपी सिटी ओपी सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से बदन सिंह को लेकर कचहरी में पेशी पर पहुंचे। इसके बाद उसको वापस बलरामपुर भेज दिया। पेशी के बाद जब बदन सिंह से मीडियाकर्मियों ने हमलावरों के बारे में पूछने की कोशिश की तो वह कुछ नहीं बोल पाया। शायद एसपी सिटी ने इसके लिए मना कर दिया था, मगर एक बार को उसके मुंह से अपने ही लोगों की आवाज निकली, जिससे साफ है कि गैंगवार हो सकती है.

उधम पर भी शक
कुछ दिन पहले कचहरी में बदन सिंह बद्दो और उधम सिंह के बीच कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर बाद में सुशील मूंछ ने भूपेंद्र उर्फ बाफर, बदन सिंह, उधम सिंह और योगेश भदौड़ा के बीच बातचीत कराई थी.  इसके बाद भी शंकाएं बरकरार थीं, उधम पर हमला हुआ तो योगेश भदौड़ा का नाम आया। अब बदन सिंह पर हमला हुआ तो शंका उधम पर ही जताई जा रही है। मगर माना जा रहा है कि बदन सिंह की चुप्पी में कोई बड़ा राज छुपा है। जिस पर लगे सभी केस लगभग फाइनल हो चुके हैं और यह केस भी खत्म होने वाला था। मगर इस मामले ने तारीख आगे बढ़ा दी.

Posted By: Inextlive