सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें बढ़ती जा रही हैं. लगातार 11 दिनों से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान ने सोमवार रात के बाद मंगलवार को दिनभर पुंछ जिले की मेंढर तहसील में गोलीबारी जारी रखी. पाकिस्तान की ओर से दागे जा रहे मोर्टार व राकेट अब रिहायशी क्षेत्रों में भी गिरने लगे हैं. मंगलवार को राजौरी जिले के पीर गली रामगढ़ किले के पास भी दो मोर्टार बम गिरे. गनीमत यह रही कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.


मेंढर सहित कई पोस्टों पर जमकर गोलीबारीजानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात पाक सेना ने मेंढर के हमीरपुर, बालाकोट व बलनोई सेक्टरों में कई पोस्टों पर जमकर गोलीबारी की. इसके बाद पाक सेना ने मंगलवार सुबह फिर गोलीबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. इस दौरान हमीरपुर सेक्टर से सटे राजौरी जिले के पीर गली रामगढ़ किला क्षेत्र में भी दो मोर्टार बम गिरे.सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौलइससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ दिया. रोज-रोज हो रही गोलीबारी से सीमा पर जबदस्त तनाव का माहौल है. कई जगहों पर अग्रिम इलाकों के ग्रामीण पलायन कर गए हैं. पुंछ में विभिन्न चौकियों पर 11 दिन से पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. सीमा पर सेना खासी मुस्तैदी बरत रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh