Meerut: कॉलेजों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसके लिए छात्र गुटों ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों में होने वाले कम एडमिशन भी चुनाव पर अपना असर दिखाएंगे. इलेक्शन के लिए दो कॉलेजों में फॉर्म बिके.


एडमिशन करेंगे खेलसरकारी कॉलेजों में अभी एडमिशन ही चल रहे हैं। जबकि  चुनाव घोषित हो चुके हैं। एडमिशन प्रोसेस भी चुनाव पर अपना असर डालेगा। हालांकि डायरेक्ट एडमिशन की परमीशन के बाद सीटें भर सकती हैं, लेकिन अगर सीटें नहीं भरी तो कॉलेजों में पिछले साल की तुलना में वोट कम हो सकती हैं। एडमिशन के लिए परेशान हो रहे स्टूडेंट्स को छात्र नेताओं ने एडमिशन से पहले ही अपने गुटों में शामिल करना शुरू कर दिया है।38 फॉर्म बिकेमंगलवार को आरजी कॉलेज और एनएएस कॉलेज में नामांकन के लिए फॉर्म बिक्री हुए। एनएएस में पहले दिन 18 और आरजी कॉलेज में 20 स्टूडेंट्स ने चुनाव लडऩे के लिए फॉर्म खरीदे। अतुल प्रधान ने कहा कि सीसीएसयू कैंपस की तरह से ही कॉलेजों में भी मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।घोषित किया पैनल


सपा छात्र सभा ने चार कॉलेजों के लिए अपना पैनल मंगलवार को घोषित कर दिया। पार्टी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में सपा छात्र सभा के अध्यक्ष अतुल प्रधान, दिग्विजय भाटी, विपिन भड़ाना समेत अन्य लोगों ने पैनल की घोषणा की।एनएएस में सपा का पैनलअध्यक्ष पद - पुनीत कुमारउपाध्यक्ष पद - कुमारी रजनी तोमरमहामंत्री पद - चिराग चिकारासंयुक्त सचिव पद - लवी जॉर्ज

कोषाध्यक्ष पद - जितेंद्र गिरी

आरजी कॉलेज में सपा का पैनलअध्यक्ष पद - निधिउपाध्यक्ष पद - शेफालीमहामंत्री पद - प्रिंसीसंयुक्त सचिव पद -शैली कोषाध्यक्ष पद - कामनी सिद्दकीएएसपीजी कॉलेज मवाना में सपा का पैनलअध्यक्ष पद - वर्षा धनकड़उपाध्यक्ष पद - ज्योति शर्मामहामंत्री पद - मोनू पंवारसंयुक्त सचिव पद - नईम सैफीकोषाध्यक्ष पद - उदय वीर राठीमाछरा डिग्री कॉलेज में सपा का पैनलअध्यक्ष पद - कनक नागरउपाध्यक्ष पद - विभा काजलामहामंत्री पद - अमरीश खटानासंयुक्त सचिव पद - सुमित कुमार वैधकोषाध्यक्ष पद - सौरभ शर्मा

Posted By: Inextlive