- भामाशाह पार्क में यूपी व हिमाचल के बीच शुरू हुआ नॉक आउट मैच

- क्वाटर फाइनल में पहुंचेगी जीतने वाली टीम

Meerut । सीके नायडू ट्रॉफी के नॉक आउट मैच में पहले दिन यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआती ओवर में तीन विकेट यूपी ने जल्दी ले लिए। उसके बाद हिमाचल की टीम संभल गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने 9 विकेट खोकर 297 रन बना लिए हैं।

नीचे के बल्लेबाजों ने संभाली कमान

हिमाचल की टीम ने सात ओवर में 11 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद हिमाचल का चौथा विकेट 97 रन गिरा। यूपी ने एक बार फिर से कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार विकेट साठ रन के अंतराल पर ले लिए। हिमाचल की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एआर कलसी ने 51 जबकि 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल एस शर्मा ने 65 रन का योगदान दिया।

जीशान ने 4 तथा दीपक ने लिए 3 विकेट

यूपी की गेंदबाजों ने बुधवार को कसी हुई गेंदबाजी की। यूपी ओर से जीशान अंसारी ने 27 ओवर में 98 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं दीपक कुमार ने 18 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके। शुभम मावी व शानू ने एक-एक विकेट लिया।

मैदान पर पतंग ने किया परेशान

बुधवार को बसंत पंचमी होने के कारण आसमान में खूब पतंगे उड़ी। मैच के दौरान मैदान पर भी खूब पतंग आई। कई बार खेलते समय पतंग की वजह से व्यवधान पैदा हुआ।

Posted By: Inextlive