DEHRADUN : हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में एचएनबी मेमोरियल ग्लोबल देहरादून प्रीमियर लीग का सैटरडे को इनॉगरेशन हुआ. टूर्नामेंट का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट समाज सेवी कुंवर जपेन्द्र सिंह व दून युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर वीके जैन ने किया. ओपनिंग के दौरान हिमालयन एकेडमी और दून फाइटर के बीच एक फ्रेंडली मैच हुआ.


हिमालयन ने जीता मैचहिमायलन एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। विजय सिंह ने 46, सुमित और आर्यन ने क्रमश: 29 और 25 रन की इनिंग खेली। जवाब में दून फाइटर्स की टीम बैटिंग करने उतरी और 16 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। दून फाइटर की ओर से रवि ने सबसे अधिक 14 रन की इनिंग खेली। हिमालयन एकेडमी ने 72 रन से यह मैच जीता। इस दौरान  गेस्ट ऑफ ऑनर में जीटीएम ग्रुप के चेयरमैन तुषार कुमार, वरिष्ठ पत्रकार उमेश जय कुमार शामिल रहे। इसके अलावा डीपीएल के चैयरमैन सुभाष शर्मा, डीपीएल के कमिश्नर आजाद अली, ऑर्गनाइजर सेक्रेट्री जावेद बट्ट, विरेन्द्र नेगी, उपेन्द्र पंवार, सुनील चौहान, नितिन, वैभव, राजवीर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive