- गोरखपुर से रवाना हुई देश की पहली हमसफर ट्रेन

- रेलमंत्री ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

- दुल्हन की तरह सजी ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए मची रही होड़

GORAKHPUR: अपनी तमाम खासियतों से उत्सुकता का दूसरा नाम बन चुकी देश की पहली 'हमसफर' जब 16 दिसंबर, शुक्रवार, दोपहर 3.30 बजे 436 पैसेंजर्स के साथ पहले सफर पर निकली तो यह डेट, डे और टाइम एनईआर ही नहीं, गोरखपुर के इतिहास में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया। सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के लिए विश्व इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुके गोरखपुर स्टेशन इस नई उपलब्धि पर तो इतरा ही उठा। दुल्हन सी सजी हमसफर के साथ उस खास पल को संजो लेने की चाहत में सेल्फी के लिए होड़ मच गई। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के दिल्ली स्थित रेलभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाते ही ट्रेन चल पड़ी। आनंद विहार के सफर पर निकली हमसफर को प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग देर तक लोग टा-टा, बाय-बाय करते रहे।

मिलेगा अंत्योदय और तेजस भी

हमसफर दिल्ली स्थित राजभवन से संबोधित करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि आगे हमसफर दूसरे स्टेशनों से भी शुरू होगी। उन्होंने हमसफर के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर नवनिर्मित स्केलेटर व फुट ओवरब्रिज का भी लोकार्पण किया। कहा कि यूपी में विकास केवल ट्रेन तक सीमित नहीं है। यहां के लिए 40,453 करोड़ का रेल बजट दिया गया है। आने वाले दिनों में गोरखपुर ही नहीं, बल्कि सभी स्टेशनों पर स्केलेटर लगाए जाएंगे। जल्द ही गोरखपुर से अंत्योदय और तेजस ट्रेन भी शुरू होंगी। वहीं रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने इस पल को गोरखपुर से रेल के नए इतिहास की शुरुआत बताते हुए गोरखपुराइट्स को बधाई दी।

बॉक्स

समय की मांग है हमसफर

हमसफर की रवानगी के मौके पर मौजूद गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसफर समय की मांग है। उन्होंने इसे गोरखपुर से शुरू किए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु का आभार जताया। गोरखपुर नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि यदि रेलवे ने पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से शुरू किया है तो हम सभी का भी दायित्व है कि इसकी सुरक्षा करें व गंदगी न होने दें। एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने बीते 2 साल को गोरखपुर स्टेशन के लिए स्वर्णिम बताया। कहा कि इस दौरान काफी कार्य हुए। डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, महाराजगंज सांसद पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, गोरखपुर महापौर डॉ। सत्या पांडेय, एनईआर के एजीएम एसएल वर्मा भी इस पल के गवाह बने। धन्यवाद ज्ञापन लखनऊ मंडल के डीआरएम आलोक सिंह और संचालन सीपीआरओ संजय यादव ने किया।

--------

बॉक्स

हमसफर : एक नजर

- 3 दिन चलेगी सप्ताह में

- 12595 नंबर की हमसफर गोरखपुर से रात 8 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

- 12596 नंबर की गाड़ी आनंद विहार से रात 8 बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह 8.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

- रविवार को बढ़नी व मंगलवार और गुरुवार को बस्ती के रास्ते चलेगी।

--------------

इसलिए खास है यह ट्रेन

- 18 से 20 कोच है ट्रेन में, हर कोच में 72 बर्थ है।

- 100 से 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड है।

- बोगियों को आकर्षक बनाने के लिए महाराजा एक्सप्रेस के कोच की तरह सुविधाजनक सीटें लगाई गई हैं।

- कोचों की भीतरी और बाहरी सजावट को नई कलर स्कीम के साथ पेंट किया गया है।

- हाईटेक सुविधाएं हैं। सभी कोच एसी थ्री टियर के हैं।

- कोचों में जीपीएस आधारित पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा है।

- पैसेंजर्स अनाउंसमेंट सिस्टम के तहत पैसेंजर्स को उनके स्टेशन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

- आग और धुआं का पता लगाने के लिए फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सेप्रेशन सिस्टम भी काम करेगा।

- मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा सभी सीटों पर है।

- ब्लाइंड्स की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले है।

- ट्रेन में दो पावरकार कम लगेज बैग आगे और पीछे लगेंगे।

- बाथरूम स्टेनलेस स्टील के और ओडर फ्लैशिंग टेक्नोलॉजी पर बने हैं। इससे बदबू नहीं आएगी।

- सिगरेट के सामान्य धुएं तक फायर कंट्रोल अलार्म नहीं बजेगा लेकिन जैसे ही यह धुआं बढ़ेगा अलार्म बजने लगेगा।

- पावर कार में स्पेशल फायर फाइटिंग सिस्टम नाइट्रोजन बेस्ड है।

- बोगी पूरी तरह आरामदायक और सुविधाजनक है जिनके बीच में काफी गैप रखा गया है।

- हर कोच में पैसेंजर्स ले सकेंगे चाय, काफी व सूप का मजा, लगी हैं वेंडिंग मशीन।

- सभी कोच लिकमेन हॉफमेन बुश (एलएचबी) हैं। इससे सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे।

Posted By: Inextlive