आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में खास दिन कहा जाता है। इसी दिन पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच अब लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंच चुके टी20 क्रिकेट मैच का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेला गया था। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी।

12 साल पहले हुआ था पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
आज ही के दिन 17 फरवरी 2005 को 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेला गया था। इस मैच में जीत कंगारुओं के हिस्से में आयी और उसने कीवीज को 44 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकी पॉन्टिंग ने 55 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली थी।
जानिए IPL 2017 में कब-कहां किससे भिड़ेगी आपकी फेवरेट टीम

ऑस्ट्रलिया ने की पहले बल्लेबाजी
इस एक ही मैच की श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। इसके बाद सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के कप्तान रिकी पॉन्टिंग की 98 रन की नाबाद जोरदार कप्तानी पारी की बदौलत कंगारुओं ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम के लिए पॉन्टिंग के अलावा एंड्रयू साइमंड्स ने 32 और माइक हसी ने 31 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की ओर से काइल मिल्स ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
आईपीएल के इतिहास में 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

संघर्ष के बावजूद हारी न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 215 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में कीवीज की टीम स्कॉट स्टाइरिश के 39 बॉल में 66 और ब्रैंडन मैकुलम के 24 गेंद में 36 रनों के बावजूद 20 ओवरों में 170 रन पर सिमट ढेर हो गई थी। जिसके चलते न्यूजीलैंड मैच 44 रन से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल कॉस्प्रोविच ने 29 रन देकर 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। पॉन्टिंग को उनकी 98 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। आज भी सबसे पहले अतंर्राष्ट्रीय टी20 मैच को रिकी पॉन्टिंग की 98 रन की धमाकेदार पारी के लिए भी याद किया जाता है।
दुनिया के 10 फास्ट बॉलर्स

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth