चेतन भगत की थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ अब सिल्वर स्क्रिन पर इस फिल्‍म को रॉक ऑन फिल्म फेम अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. गुजराती सोसाइटी के तीन युवाओं पर केंद्रित है काई पो चे की स्टोरी.


एक बार फिर से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले चेतन भगत के नॉवल के कैरेक्टर सिल्वर स्क्रिन पर नजर आएंगे। चेतन की बेस्ट सेलर बुक्स थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘काई पो चे’ नए साल पर रिलीज होने जा रही है। चेतन भगत ने इस फिल्म का फस्र्ट लुक अपने चाहने वालों के लिए फेसबुक पर अपलोड किया है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रॉक ऑन फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने।तीन दोस्तों की कहानी


मई 2008 में चेतन भगत की बुक थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ मार्केट में आई थी। आते ही यह बुक बेस्ट सेलर की श्रेणी में आ गई। इस बुक के चार लाख बीस हजार प्रिंट मार्केट में आए थे। बुक ने यंग रीडर्स को अपनी ओर काफी अट्रैक्ट किया था। बुक के लीड कैरेक्टर में तीन दोस्त थे। किताब की कहानी इन्हीं दिनों दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती रहती है।क्या है काई पो चे

दरअसल थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ के कैरेक्टर अहमदाबाद में रहते हैं। ये तीनों दोस्त पूरी तरह गुजराती फैमिली से बिलांग करते हैं। चूंकि फिल्म में पूरी तरह किताब की कहानी को जीवंत किया गया है इसलिए फिल्म का नाम भी गुजराती में ही रखा गया है। काई पो चे एक गुजराती स्लैंग है। इस स्लैंग का प्रयोग अक्सर पतंगबाजी के दौरान किया जाता है। यह वर्ड पतंगबाजी में विक्टरी को एक्सप्रेस करने का एक तरीका है।युवाओं को दिखाएगी राहयुवाओं के दिलों में कई उम्मीदें, कई सपने, कई हसरतें होती हैं। इन्हें पाने के लिए वे कई तरह की गलतियां करते हैं। कुछ इन गलतियों से सीख जाते हैं और कई इसे दोहराते रहते हैं। युवा डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने युवाओं की इसी फिलिंग्स के थ्रू उन्हें सही राह दिखाने की कोशिश की है।आज से दिखेगा पहला ट्रेलरपूरे देश में आज रिलीज होने जा रही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग-2 के साथ काई पो चे का ट्रेलर भी रिलीज किया जा रहा है। काई पो चे के ट्रेलर को आज ही यू ट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में युवा कलाकारों को ही तव्वजो दी गई है। टीवी स्टार सुशांत राजपूत भी फिल्म की लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा राजकुमार यादव, अमित साध और अमृता पूरी भी फिल्म में नजर आएंगी। क्रिकेटर अजय जडेजा भी फिल्म में गेस्ट अपेरियंस के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 22 फरवरी को रिलीज होगी।चेतन भगत ने उठाया परदा

फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर से चेतन भगत ने एक दिन पहले ही परदा उठाया है। फेसबुक पर चेतन ने काई पो चे का फस्र्ट लुक पब्लिश किया है। चेतन भगत ने इससे पहले भी फेसबुक के थ्रू अपने चाहने वालों से फिल्म की टाइटल पर लंबी बहस की थी। यहां तक की टाइटल को लेकर कांटेस्ट का आयोजन भी किया था। लंबे समय तक ‘काई पो चे’ टाइटल पर बहस हुई थी।पहले भी बन चुकी है फिल्मचेतन भगत की नॉवले पर इससे पहले भी दो फिल्में बन चुकी हैं। चेतन की बुक वन नाइट एट कॉल सेंटर पर बेस्ड फिल्म ‘हैलो’ वर्ष 2008 में सिल्वर स्क्रिन पर आई थी। इसके बाद नवंबर 2009 में ब्लॉक ब्लस्टर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ आई। यह फिल्म भी चेतन भगत की फिल्म फाइव प्वाइंट समवन पर बेस्ड थी। चेतन भगत की सबसे लेटेस्ट बुक ‘टू स्टेट्स’ पर भी फिल्म बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। नाडियावाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस बुक के राइट्स खरीदे हैं।

Report by: Kunal (kunal.kumar@inext.co.in)

Posted By: Inextlive