पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के हालात की कहानी सुनाती फिल्म '31 अक्टूबर' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है।

फिल्म '31 अक्टूबर' इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एक परिवार की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है। जिसने उस टाइम के दंगों का सामना किया। वो दौर और उसका माहौल भारतीय इतिहास के सबसे बुरे दिनों में से एक माना जाता है. फिल्म का पहला पोस्टर काफी सांकेतिक है। इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म '31 अक्टूबर' का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर लंदन में होने वाले 'लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल' में किया जायेगा। इस फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास अहम भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल ने।

यह कहानी है 31 अक्टूबर 1984 की जब दो बॉडीगार्ड्स ने मिलकर भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी। इस हत्या से देश का पूरा राजनीतिक परिदृश्य ही बदल गया था। इस घटना की वजह से लोगों का नजरिया एक विशेष समुदाय के लिए पूरी तरह से बदल गया। उस दिन दिल्ली के लोगों ने क्या-क्या देखा यही इस फिल्म में नजर आएगा।
फिल्म में कोई गाने नहीं है सिर्फ बैकग्राउंड स्कोर है जिसे गुनगुनाया है आशा भोसले, सोनू निगम, जावेद अली और उस्ताद गुलाम मुस्तफा अली खान ने। भारत में यह कब रिलीज होगी यह अभी तय नहीं है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth