प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने कुंभ के कार्यो की समीक्षा की

ALLAHABAD: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ। रजनीश दुबे ने गुरुवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में चल रहे कुंभ के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने ट्रामा सेन्टर में चल रहे कार्य की प्रगति को देखते हुए 30 जून तक इन्हे पूरा करने का आदेश दिया। साथ ही पीडब्ल्यूडी को काम की गति तेज किए जाने के आदेश भी दिए। कहा कि धनराशि की कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सामग्री निर्माण में लगाई जा रही है उसकी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए। यह भी कहा कि टॉयलेट में सिनेटरी फिटिंग हाई क्वालिटी की होनी चाहिए।

निरीक्षण पर निकले तो मिली शिकायत

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया.उन्होंने कहा कि नए रिसेप्शन हाल का काम जल्द पूरा किया जाए और यहां पर 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस दौरान वार्डो में भर्तीै मरीजों ने बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत की। जिस पर प्रमुख सचिव ने ऐसा करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में लिक्विड गैस आक्सीजन टैंक लगाया जाएगा। उन्होंने बाल रोग चिकित्सालय के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन दोनों हास्टल्स के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। इस मोके पर प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive