Patna: एक तरफ पटनाइट्स पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं तो निगम बोर्ड की पहली ही मीटिंग में मेयर डिप्टी मेयर और कमिश्नर ने जमकर बिसलेरी का पानी पीया.


पानी के लिए सड़क जाम
पिछले कई दिनों से पटना सिटी के लोग पीने के पानी के लिए सड़क जाम कर रहे हैं, पर वहां के पार्षद एसी में बैठकर मजा लेते रहे। कई महिला पार्षद अपने इलाके में मिल रहे पानी को बोतल में लाई थी और मीटिंग में कहा कि हमारे वार्ड के लोग यही पानी पी रहे हैं। लिहाजा, एसी हॉल में चाय, नाश्ता के बीच पार्षदों ने पानी संकट पर आवाज उठाया ही, इस पर कार्रवाई और कागजी जामा भी पहना दिया गया। खैर, नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में थोड़ी गर्मागर्मी रही। कुछ मिनटों बाद प्रस्ताव पारित हो गए.

देखते ही रहे नए कैंडिडेट्स
नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक शुरू होने से पहले मेयर और डिप्टी मेयर को गुलदस्ता देकर कमिश्नर पंकज पाल ने स्वागत किया। इसके बाद पार्षदों को भी निगम की ओर से गुलाब के फूल प्रेजेंट किए गए। इस बीच हंगामों का दौर चलने लगा। संपुष्टि के दौरान कई चीजों पर पार्षदों ने अपनी अनभिज्ञता दिखायी। इसके बाद नए कैंडिडेट्स ने भी अपनी बातें रखीं। एक-दो को छोड़ दें, तो अन्य नए पार्षद सिर्फ बोर्ड की बैठक को समझने में ही समय दे रहे थे। मीटिंग में तमाम पार्षद सहित नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे.

पास हुए प्रस्ताव
- रामचक बैरिया स्थित से लिंक रोड बनाने और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 28 लाख 94 हजार की योजना थी। इसमें 25,78,834 रुपए के टेंडर की स्वीकृति मिली.
- पटना जंक्शन, करबिगहिया, न्यू बाइपास स्थित मीठापुर बस स्टैंड के किनारे तक नाला के निर्माण की स्वीकृति मिली। मीठापुर कृषि फॉर्म कार्यालय परिसर तक पांच जगह नाला निर्माण होगा। इस पर एक करोड़ 1 लाख 6 हजार 800 रुपए खर्च किए जाएंगे.
- कैचपिट-मैनहोल ढंकने के लिए 1 करोड़ 45 लाख 85 हजार 851 स्वीकृत
- नाला उड़ाही को लेकर सभी अंचलों में 1 करोड़ 22 लाख की राशि की स्वीकृति मिली.

 

Posted By: Inextlive