यूपी बोर्ड पर नहीं होगा असर, दूसरे बोर्ड पर पड़ेगा मेरिट का असर

पहली मेरिट को रोक दिया गया है अब संशोधित मेरिट आज होगी जारी

सीसीएसयू में संशोधित मेरिट से होंगे बाकी एडमिशन

10 बजे जारी बुधवार को जारी संशोधित मेरिट लिस्ट

10 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण की सीट बढ़ाते हुए आएगी दोबारा लिस्ट

28 जून तक एडमिशन का मौका मिलेगा पहली संशोधित मेरिट से

30 जून को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी

30 जून तक होंगे पीजी लेवल के एडमिशन

Meerut। सीसीएसयू में यूजी लेवल की जारी की गई पहली मेरिट को तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। अब बुधवार को यूनिवर्सिटी स्तर पर संशोधित मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट बुधवार सुबह 10 बजे जारी की जाएगी, जिसमें दस प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण की सीट बढ़ाते हुए दोबारा लिस्ट आएगी, इस लिस्ट के आने तक एडमिशन को रोक दिया गया है, अब एडमिशन नए मेरिट के आधार पर ही होंगे

हो गई तकनीकी दिक्कत

दरअसल, यूनिवर्सिटी ने पहली मेरिट जारी की थी, जिसमें किसी कारणवश दस प्रतिशत आरक्षण कोटे की सीटों को नहीं बढ़ा पाए थे। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी स्तर पर सीटों को बढ़ाते हुए दुबारा से मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट के अनुसार हो चुके एडमिशन में यूपी बोर्ड के एडमिशन जो हो चुके हैं, उनको वैसे ही रखा जाएगा, अन्य बोर्ड पर इसका असर पड़ेगा, यानि अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स जिनके एडमिशन हो चुके है उन पर विचार विमर्श किया जाएगा।

28 तक होंगे एडमिशन

पहली संशोधित मेरिट से 28 जून तक एडमिशन का मौका स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। जिसके बाद 30 जून को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी, पीजी लेवल के एडमिशन 30 जून तक चलते रहेंगे।

डॉ। प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive