कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण शनिवार को सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह ट्रायल रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट पीजीआई ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा था।


रोहतक (हरियाणा)। पीजीआई रोहतक में चल रहे ह्यूमन ट्रायल की वैक्सीन ट्रायल टीम की प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर डाॅ. सविता वर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले चरण के दूसरे हिस्से में छह लोगों पर वैक्सीन आजमाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ट्रायल (कोवैक्सीन) के पहले चरण का पहला हिस्सा पूरा हो चुका है। देश भर से आए 50 लोगों पर वैक्सीन को आजमाया गया।ह्यूमन ट्रायल के नतीजे उत्साहजनकनतीजे उत्साहवर्धक थे। पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए शनिवार को छह लोगों पर ट्रायल शुरू किया गया है। पीजीआई में 17 जुलाई को कोवैक्सीन का ह्यमन ट्रायल शुरू किया गया था। नोवल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में यह पहला ट्रायल चल रहा है। तीन वालेंटियरों को उस दिन कोवैक्सीन दी गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh