स्टेट में पहले चरण की छह सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

PATNA: स्टेट में पहले चरण में छह संसदीय सीट पर थर्सडे को मतदान होगा। सासाराम, काराकाट, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई से 80 कैंडीडेट मैदान में हैं। 90 लाख से अधिक मतदाता पहले चरण में वोट डालेंगे। नक्सलियों के प्रभाव के चलते इन क्षेत्रों में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। फ्म् में सेख्फ् नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का सुबह 7 बजे से शाम ब् बजे तक होगा, जबकि सामान्य क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे।

चिराग से मीरा कुमार तक

पिछले चुनाव में इन छह में से तीन सीटों(काराकाट, औरंगाबाद और जमुई) पर जदयू, दो(गया और नवादा) पर भाजपा और एक (सासाराम) पर कांग्रेस की जीत हुई थी। एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार भाजपा और जदयू अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। राजद-कांग्रेस के बीच गठबंधन है। भाजपा-लोजपा-रालोसपा का नया गठबंधन चुनाव मैदान में है। प्राय: सभी क्षेत्रों में त्रिकोणीय संघर्ष है। कुछ क्षेत्रों में भाकपा माले और बसपा के उम्मीदवार मुकाबले में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले चरण के मतदान में जिन खास उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें शामिल हैं-लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान।

पहले चरण में इनमें फाइट

सासाराम

कांग्रेस-मीरा कुमार

भाजपा-छेदी पासवान

जदयू-केपी रमैया

(टोटल कैंडीडेट-क्क्)

औरंगाबाद

कांग्रेस-निखिल कुमार

भाजपा-सुशील कुमार सिंह

जदयू-बागी कुमार वर्मा

(टोटल कैंडीडेट-क्फ्)

काराकाट

रालोसपा-उपेंद्र कुशवाहा

राजद-कांति सिंह

जदयू-महाबली सिंह

(टोटल कैंडीडेट-क्भ्)

जमुई

जदयू-उदय नारायण चौधरी

लोजपा-चिराग पासवान

राजद-सुधांशु शेखर भाष्कर

(टोटल कैंडीडेट-क्क्)

नवादा

भाजपा-गिरिराज सिंह

जदयू-कौशल यादव

राजद-राजबल्लभ यादव

(टोटल कैंडीडेट-क्7)

गया

भाजपा-हरि मांझी

जदयू-जीतन राम मांझी

राजद-रामजी मांझी

(टोटल कैंडीडेट-क्फ्)

Posted By: Inextlive