वयस्कों के लिए प्रकाशित होने वाली पत्रिका प्लेबॉय भारत में अपना पहला क्लब खोलने वाली है.

ये क्लब गोवा के केंडोलिम बीच पर इसी साल दिसम्बर में खोला जाएगा। प्लेबॉय लाइफस्टाइल प्रमुख संजय गुप्ता ने बताया कि ये कंपनी का किसी बीच पर बना पहला क्लब होगा। भारत में अश्लील सामग्री संबंधी कानूनों की वजह से प्लेबॉय जैसी वयस्कों की कई पत्रिकाओं पर प्रतिबंध है।

इंडियन फर्म प्लेबॉय लाइफस्टाइल की योजना तीन वर्षों में आठ क्लब और 10 वर्ष की अवधि में 120 क्लबों के साथ ही बार और कैफे खोलने की है। गोवा में इसका क्लब 22,000 वर्गफुट में फैला होगा।

प्लेबॉय का खरगोशएक खास तरह का खरगोश, प्लेबॉय की पहचान है। लेकिन भारत में कंपनी अपनी पहचान के लिए जिस खरगोश का इस्तेमाल करेगी, उसका परिधान ऐसा होगा जो भारत के पारम्परिक मूल्यों से मेल खाता हो।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, प्लेबॉय लाइफस्टाइल प्रमुख संजय गुप्ता का कहना है, ''खरगोश, प्लेबॉय क्लब के अभिन्न हिस्सा रहे हैं। भारतीय नैतिक मूल्यों के हिसाब से यहां हम खरगोश को उसके मूल कपड़ों में पेश नहीं कर सकते.''

वे कहते हैं कि इस नये परिधान को भी क्लब की शुरूआत के मौके पर जारी किया जाएगा। बॉलीवुड की शर्लिन चोपड़ा हाल ही में प्लेबॉय के लिए नग्न पोज़ देने वाली पहली भारतीय बनी हैं।

Posted By: Inextlive