देश के विकास के लिए किया मतदान

पोलिंग बूथ पर फ‌र्स्ट टाइम वोटरों में दिखी खुशी

कंधों पर ले जाकर पिता को कराया मतदान

आगरा. मतदान को लेकर सबसे अधिक उत्साह उन युवाओं में नजर आया, जो पहली बार मतदान करने के लिए पहुंचे. वोट डाल कर उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी. सभी का कहना था कि वह देश के विकास के लिए वोट डाल रहे हैं. आने वाली सरकार युवाओं को रोजगार दे, यही प्राथमिकता है.

अब तो मशीन भी है

युवा स्टूडेंट्स वोटर का कहना है कि पहले पर्ची से मतदान होता था. इसके बाद ईवीएम आई और अब तो आपने किसे वोट दिया, ये भी पता चल जाता है. वीवीपैट मशीन से सब पता चल जाता है. वोटिंग पूरी तरह से पारदर्शी है. फ‌र्स्ट टाइम वोटर का कहना है कि पहली बार वोट डाल कर बहुत ही अच्छा लगा. वह हर बार अपने देश के लिए वोट देंगे.

Posted By: Vintee Sharma