- फ‌र्स्ट टाइम यूथ वोटर्स की वजह से हर जगह बढ़ा वोटिंग परसेंटेज

- लखनऊ में 20, कानपुर में 17, झांसी में 15, फतेहपुर में 13 परसेंट इनक्रीज हुआ वोटिंग परसेंटेज

- गोरखपुर और वाराणसी में भी बढ़ गया वोटिंग परसेंटेज

GORAKHPUR : स्ट्रीट प्ले, स्पेशल कैंपेन, सोशल साइट्स और धुआंधार रैली, इलेक्शन 2014 में वोटर अवेयरनेस के लिए इन हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया। इसका पॉजिटिव रिस्पांस भी देखने को मिला, जब पूरे प्रदेश में वोटर घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। वोटर अवेयरनेस की सीरीज में सबसे अहम रोल प्ले किया यूथ ने, वोटर को अवेयर करने के लिए उन्होंने सभी हथकंडे अपनाए, वहीं पोलिंग परसेंटेज बढ़ाने में भी उनका अहम रोल रहा, पोलिंग बूथ पर पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा तादाद यंग वोटर्स की दिखी। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में मिली कामयाबी का अगर कोई असल हकदार है तो वह यूथ ही है।

प्रदेश में 38 लाख है यूथ वोटर्स की तादाद

120 करोड़ से भी ज्यादा की आबादी वाले इस देश में 12 करोड़ से ज्यादा यूथ वोटर्स हैं। इनकी ताकत किसी से छिपी नहीं है। यूथ वोटर्स को रिझाने के लिए भी पॉलिटिकल पार्टीज ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। यूपी की बात करें तो 13.5 करोड़ वोटर्स में से पहली बार वोटिंग राइट का यूज करने वाले यंग वोटर्स की तादाद करीब 38 लाख हैं। इस तरह फ‌र्स्ट टाइम वोटिंग राइट का इस्तेमाल करने वाले यूथ का टोटल वोट शेयर 2.8 परसेंट है। इसमें 60 परसेंट ब्वाएज और 40 परसेंट ग‌र्ल्स शामिल हैं।

लखनऊ ने किया कमाल

यूं तो पूरे प्रदेश में ही लगभग वोटिंग परसेंटेज इनक्रीज हुआ है, मगर लखनऊ के वोटर्स ने तो काफी कमाल किया है। लखनऊ में इस बार 40 साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक हुआ है और 55.22 परसेंट पोलिंग हुई है। प्रिवियस इलेक्शन के मुकाबले इस बार 20 परसेंट ज्यादा वोटर्स ने अपने वोटिंग राइट का यूज किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कानपुर में 17, मोहनलालगंज में 14.7, झांसी में 15, बाराबंकी में 12.19, फतेहपुर में 13.38, बांदा में 10.14 पोलिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ है।

गोरखपुर और देवरिया में 9 परसेंट ज्यादा हुई पोलिंग

गोरखपुर और आस-पास के एरियाज में भी यूथ की मौजूदगी का असर दिखा है, जिससे यहां वोटिंग परसेंटेज में भी इजाफा हुआ है। गोरखपुर, देवरिया, डुमरियागंज, महराजगंज, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, घोसी, आजमगढ़ ज्यादातर जगह पर पोलिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ है। एक्सप‌र्ट्स इसे वोटिंग अवेयरनेस के साथ यूथ का असर मान रहे हैं। वहीं प्रदेश में चर्चाओं का केंद्र बनी वाराणसी सीट पर भी 12 परसेंट ज्यादा पोलिंग हुई है।

Voting Percentage -

Constituency 2009 2014

Gorakhpur 45 54

Deoria 45 54

Domariyaganj 49 53

Maharajganj 56 61

Bansgaon 39 49

Salempur 41 52

Varanasi 43 55

Azamgarh 45 52

Ghosi 44 51

Balliya 41 51

Young Voters (18-19 Yrs)

Gorakhpur 32313

Bansgaon 29740

Kushinagar 21994

Deoria 42513

Domariyaganj 42329

Maharajganj 38595

Posted By: Inextlive